बहादुरगढ़ में इंजिनियरिंग के छात्र नितिन हत्याकांड की जांच सोनीपत के एसपी सतीष बालन करेंगें। डीजीपी एस एन वश्ष्ठि ने इस केस की जांच के लिये एसआईटी का गठन किया है। जिसकी कमान एसपी सतीष बालन को सौंपी गई है। डीजीपी वशिष्ठ ने रविवार को बहादुरगढ़ पहुंचकर अधिकारियों से नितिन हत्याकांड केस की पूरी प्रोग्रेस रिपोर्ट भी मांगी।

डीजीपी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर अपनी संवेदना भी जाहिर की है। डीजीपी ने बताया कि नितिन के अपहरण और हत्या करने वाले तीनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही अपहरण और हत्या की योजना बनाने वाले और आरोपियों को पनाह देने वालों की भी जांच कर कार्रवाई की जायेगी।

By admin