पृथला में 26 वर्षीय युवक की तेजधार हथियार से हुई हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है। पुलिस के मुताबिक मृतक के चचेरे भाई अजय ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर बिजेंद्र की हत्या की थी।
गौरतलब है कि 19 नंवबर को अलावलपुर नहर के पास बिजेंद्र का शव मिला था। जिसके शरीर पर चोट के निशान थे। पुलिस नें मामले को सुलझाते हुए बिजेंद्र की हत्या के आरोप में अजय और अन्य दो आरोपियों को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है।