सोनीपतः बहालगढ़ रोड पर हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जांच अधिकारी के मुताबिक तीनों युवक कार में सवार होकर मुरथल आ रहे थे कि दीवान फार्म के पास उनकी कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जिसमें मनीष और प्रवीन की मौत हो गयी। जबकि मदन गंभीर रूप से घायल हो गया। मदन गाड़ी चला रहा पुलिस ने इसीलिए मदन के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।