आशुतोष महाराज मामले में गुरुवार को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट की डबल बेंच में सुनवाई टल गई है। अब इस मामले में अगली सुनवाई 15 दिसंबर को होगी। पंजाब सरकार ने भी पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में अपील दायर की है कि एकल बेंच के आदेश से कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है। बता दें कि एकल बेंच ने 15 दिन में आशुतोष महाराज का अंतिम संस्कार करने के आदेश दिए थे।