भिवानी के कुंगड़ गांव के सरकारी स्कूल में अध्यापकों और छात्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान से प्रेरित होकर स्कूल के सामने कूड़े के ढ़ेर को उठाकर पार्क में बदल दिया। इस पार्क का नाम लाडो पार्क रखा गया है। स्कूल के अध्यापक ने बताया कि दोनों स्कूलों के सामने बहुत गंदगी थी। सभी लोगों के सहयोग से गंदगी को उठाकर यहां पेड-पौधे लगाये गये हैं। स्कूल के प्रिंसिपल बलजीत सांगवान ने बताया कि स्कूल के सामने गंदगी के ढेर लगे हुए थे। जिसकी वजह से बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। स्कूल के अध्यापक और छात्रों ने अहम पहल की है। इससे उन्होनें लोगों को ये संदेश भी दिया है कि अगर कोशिश की जाये तो अपने आस पास की ऐसी जगह को साफ किया जा सकता है। साथ ही स्वच्छता अभियान का संदेश देकर लोगों को सफाई अभियान के प्रति जागरुक किया है।