तोशाम सब डिपो में टायरों की कमी की वजह से करीब 6 बसें बस स्टैंड पर खड़ी रहती हैं। जिससे यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बस अड्डा इंचार्ज ने बताया कि विभाग ने 8 नये और 20 रिसोल किये हुए टायर भेजे है। जिससे चार बसों को चलाने में सहायता मिली है। लेकिन अभी भी 6 बसें नहीं चल पा रही हैं। साथ ही कहा कि अगर विभाग जल्द टायर भेज दे तो सभी बसें सुचारु रुप से चला दी जाएगी।

By admin