रोहतक पीजीआई  के निदेशक डॉ. चांद सिंह ढुल ने अपने निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि वो नेत्र विभाग के अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे। एवन तहलका से खास बातचीत में डॉ. चांद सिंह ढुल ने बताया कि उन्‍होंने अपना इस्‍तीफा निजी कारणों के चलते दिया है। ढुल ने कहा कि वे पीजीआई में स्वास्थ्य सेवाएं देते रहेंगे।

By admin