भिवानी में बिजली विभाग का सरकारी विभागों की तरफ करोड़ो रुपयो का बिल बकाया है। यहां तक की नगर परिषद और लघु सविवालय का भी बिल बकाया है। सरकारी महकमें ही बिल अदा नहीं कर रहे हैं। जबकि बिजली विभाग सभी सरकारी विभागों को समय-समय पर नोटिस भी दे रहा है।
अकेले भिवानी जिले के उपभोक्ताओं की तरफ निगम का 720 करोड़ रूपये के बिल बकाया है। जिनमें 72 करोड़ रूपये अकेले सिचाई विभाग की तरफ बकाया हैं। वहीं पब्लिक हेल्थ की तरफ 8 करोड़ का बकाया है। 626 करोड़ रूपये बाकि निजी जगहों का बकाया है। बिल के भुगतान करवाने के लिए बिजली विभाग ने कई प्राइवेट महकमों के कनेक्शन भी काटने शुरू कर दिए हैं। बिजली विभाग बिल के भुगतान के लिए अगर सख्त रूख नहीं अपनता है। तो विभाग को औऱ भी अर्थिक परेशानों का सामान करना पड़ सकता है। वहीं सरकारी विभागों को भी चाहिए कि बिल को भुगतान करे अगर सरकारी विभाग ही नियमों को नहीं मानेगें तो आम जनता से नियमों को माने कि उम्मीद कैसे कर सकते हैं।