गुड़गांव के उद्योग विहार की गारमेंट कंपनी से चोरी के बाद गार्ड की हत्या के मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं एक अन्य आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।पुलिस के मुताबिक 3-4 दिसंबर की रात को इन बदमाशों ने लूट और हत्या की वारदात को अंजाम दिया था।  जिसके बाद सीआइए स्टाफ ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शंकर चौक से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

By admin