अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बाद अब घरेलू बाजार में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी आई है। इसके बाद तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल दोनो की कीमतें घटाकर 2-2 रूपये सस्ता कर दिया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 63.33 रुपये से घटकर 61.33 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है। जो पिछले 44 महीनों में सबसे कम है। वहीं डीजल के दाम 52.51 रुपये से घटकर 50.51 रुपये कर दिए गए हैं। बता दें कि अगस्त के बाद से पेट्रोल की कीमत में आठवीं और अक्तूबर के बाद से डीजल की कीमत में चौथी बार कमी दर्ज की गई है। इससे पहले एक दिसंबर को पेट्रोल 91 पैसे और डीजल 84 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से सस्ता हुआ था।