16 दिसंबर 1971 में पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध हमारे सैनिकों ने जीत तो हासिल की लेकिन इस युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की याद में ये दिन विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। मंगलवार को प्रदेशभर में शहीदों की याद में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान सैनिकों और अधिकारियों ने शहीद स्मारक पर भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी और उन्हें नमन किया।