घरौंडा में टोल टैक्स माफ कराने को लेकर सामाजिक संस्थाओं ने आधे दिन शहर बंद करने की अपील की। जिसका आज शहर में मिला जुला असर देखने को मिला और कपड़ा व्यापारी, सराफा बाजार, किरयाणा मार्किट, बुक डिपो समेत कईं संगठनों ने अपनी दुकानों को बंद रखा । समाजिक संस्थाओं ने चेताया कि अगर उनकी टोल टैक्स संबंधी मांग को नही माना गया तो वे उग्र प्रदर्शन से भी पीछे नही हटेंगे।