रोहतकः बसाना गांव के खेतों में शनिवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच करीब आधा घंटा मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने एक बदमाश को काबू कर लिया है। जबकि छह बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए हैं। जानकारी के अनुसार महम पुलिस को सूचना मिली थी कि एक इनामी बदमाश अपने गिरोह के साथ वारदात को अंजाम देने के लिए रोहतक की सीमा में दाखिल हुआ है।
पुलिस ने कलानौर रोड पर नाकेबंदी कर गाड़ियों की तलाशी लेना शुरू कर दिया। तभी आरोपी दो गाड़ियों में सवार होकर आए। पुलिस ने गाडिय़ों को रोकने की कोशिश की तो आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरु कर दी। मुठभेढ़ के दौरान पुलिस की तरफ से आठ से दस राउंड फायरिंग हुई है। जबकि आरोपियों की तरफ से करीब 20 राउंड फायरिंग हुई।