पुंडरीः भारतीय किसान यूनियन 7 जनवरी को किसान शहीदी दिवस मनाएगी। चुहड़माजरा और पबनावा में बने शहीद स्मारक पर किसान, शहीद हुए किसान मामचंद और लखपत के लिए शहीदी दिवस मनाएंगे। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी मुख्य अतिथि होंगे। किसान नेता भूरा राम पबनावा का कहना है कि निसिंग कांड में शहीद हुए किसान लखपत और मामचंद का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने दिया जायेगा। उनकी शहादत से प्रेरणा लेकर सभी किसान अपने हकों के लिए संघर्ष करते रहेंगें।