डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम ने साधुओं को नपुंसक बनाने के मामले में अब सीबीआई जांच के आदेशों को डबल बेंच में चुनौती दी है। बता दें कि मंगलवार को डेरा प्रमुख ने एक याचिका दाखिल की है। जिसमें पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के सिंगल बेंच के फैसले को खारिज करने की अपील की गई है। गौरतलब है कि डेरा प्रमुख पर 400 साधुओं को नपुंसक बनाए जाने का आरोप है, जिसे लेकर सोमवार को सी.बी.आई. दिल्ली ने इस मामले में राम रहीम के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज की थी।