पंचकूलाः सेक्टर-9 स्थित आर्य समाज मंदिर में बुधवार को भाजपा के जिला अध्यक्षों,महामंत्रियों और मंडल अध्यक्षों की बैठक हुई। इसका मकसद पार्टी के सदस्यता अभियान को रफ्तार देना और दिल्ली चुनाव में हरियाणा के नेताओं की ड्यूटी पर चर्चा करना था।
बैठक में मौजूद भाजपा के प्रदेश प्रभारी अनिल जैन ने पत्रकारों को बताया कि उनका लक्ष्य भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता को 12गुणा बढ़ाकर 50 लाख करना है। साथ ही उन्होंने बताया कि दिल्ली के चुनावों के लिए प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं की डयूटियां लगाई गई हैं।
इस वक्त देश और प्रदेश में बीजेपी का सुनहरा दौर चल रहा है। लोकसभा चुनावों के बाद विधानसभा चुनावों में मिली सफलता को बीजेपी हर लिहाज से भुनाना चाहती है। इसलिए सदस्यता अभियान को और रफ्तार देने की कोशिशें हो रही हैं। कोशिश ये भी है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में जो सफलता मिली है उसे दिल्ली में हासिल किया जाए इसलिए हरियाणा के नेताओं को वहां बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।