दिल्लीः पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश की बीजेपी सरकार के याचिका वापस लेने के फैसले को गलत बताया है। दरअसल हरियाणा सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से मूनक नहर का पानी दिल्ली को नहीं देने की याचिका को वापस ले लिया है।
हुड्डा ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार ने ये फैसला दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देजनर लिया है। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि अगर हरियाणा पर पानी देने का दबाव पड़ता है तो प्रदेश के किसानों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ेगा।