करनालः लोकसभा क्षेत्र के सांसद गुम हो गए हैं। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि पानीपत की सीएम विंडो में दी गई एक शिकायत में कहा गया है। पानीपत के सीएम विंडो में शिकायत देकर अपने सांसद को ढूंढ़ने की गुहार लगाई है।
प्रदेश के लोगों की सभी शिकायतों का निपटारा करने के लिए मुख्यमंत्री खट्टर ने प्रदेश के हर जिले में सीएम विंडो खोली है। इस उम्मीद के साथ की उनकी हर समस्या का समाधान हो जाएगा लोग इस विंडो में अपनी हर तरीके की समस्या भी दे रहे हैं।
यहां तक अपने सांसद को गुमशुदा बताकर उन्हें ढुंढने तक की गुहार सीएम विंडो के जरिए सीएम से लगाई गई है। ऐसा पानीपत के एक आदमी ने किया है। पानीपत की एक सामाजिक संस्था के प्रधान सतपाल सिंह राणा ने शिकायत में कहा है कि चुनाव जीतने के बाद करनाल लोकसभा क्षेत्र के सांसद आश्विनी चोपडा एक बार भी पानीपत में नहीं आए हैं। राणा ने अपने सांसद पर पानीपत की तमाम समस्याओं की अनदेखी आरोप लगाया है। उनके आरोप सही हैं या गलत इस बारे में सांसद को संज्ञान जरूर लेना ही चाहिए।