रोहतकः रामपाल की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। अब रोहतक के करौंथा की जमीन की फर्जी रजिस्ट्री के मामले में पहले जमानत की अर्जी देने वाले राम सिंह ने भी अपनी जमानत अर्जी वापस ले ली। जिसके वजह से रामपाल की जमानत याचिका खारिज हो गई है।
वहीं करौंथा आश्रम की जमीन की धोखाधड़ी के मामले में रामपाल की अब 21 जनवरी को वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी होगी। बता दें कि 2006 में करौंथा आश्रम के विवाद के बाद कमला नाम की महिला ने कोर्ट में याचिका देकर कहा था कि रामपाल ने धोखाधड़ी से उसकी जमीन पर कब्जा कर कर लिया है। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था। रामपाल के वकील ने इस मामले में रामपाल पर मामला खारिज करने की याचिका लगाई थी। जिसें कोर्ट ने खारिज कर दिया था। जिस मामले में आज कोर्ट में सुनवाई हुई।