लाडवाः इंद्री रोड पर मंगलवार देर रात को सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से बोलेरो गाड़ी टकरा गई। इस भिड़ंत में एक महिला सहित तीन लोगो की मौत हो गई। दो लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया। मृतक महिला के भाई ने बताया कि देर रात को बोलेरो गाडी की सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से सीधी टक्कर हो गई, जिसमें तीन की मौत हो गई है।