सिरसा में नशे और तेज रफ्तार ने दो लोगों की जान ले ली। नेशनल हाइवे नम्बर 10 पर रविवार को भावदीन गांव के पास बस ने ट्रक को टक्कर मार दी। हादसे में बस चालक और ट्रक चालक दोनों की मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि बस चालक नशे में था। उसने पहले एक बाइक और फिर ट्रक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो लोग, बस का कन्डक्टर और ट्रक चालक का सहायक भी घायल हुए हैं। हादसे में मारा गया बस चालक धोलू राजस्थान के मलखेड़ा गांव का रहने वाला था और ट्रक चालक मनोज गंगानगर का रहने वाला था।