गुड़गांवः सुल्तानपुर लेक में करीब 15 प्रवासी पक्षियों की मौत से हड़कंप मच गया है। वन्य जीव विभाग के अधिकारियों ने आनन-फानन में सुल्तानपुर लेक का मुआयना किया और एक हफ्ते के लिए इसे बंद कर दिया। हालांकि अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि मौत की वजह बर्ड फ्लू है या फिर कुछ और लेकिन इस बाबत अधिकारियों की चुप्पी से बर्ड फ्लू की आशंका को ज्यादा बल मिल रहा है।
गौरतलब है कि चंडीगढ़ के सुखना लेक में पक्षियों की मौत के बाद सुल्तानपुर लेक में भी वर्ड प्लू की जांच के लिए पक्षियों के ब्लड के सैंपल लिए गए थे। जिसकी रिपोर्ट के बारे में पूछे जाने पर वाइल़्ड लाइफ अधिकारियों ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है।