दिल्लीः हिसार से इनेलो सांसद दुष्यंत चौटाना ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। सांसद ने प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी के आरोप लगाए हैं। चौटाला ने कहा कि बीजेपी ने चुनाव के दौरान युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी, लेकिन अब वह अपनी बात से पीछे हटती दिखाई दे रही है। इसके अलावा चौटाला ने उस योजना पर भी सवाल उठाए जिसमें बीजेपी ने युवाओं को तीन साल तक ट्रेनिंग देने की बात कही है।
चौटाला ने बिजली के मुद्दे पर भी सीएम मनोहर लाल खट्टर पर निशाना साधा है। चौटाला ने कहा कि सीएम नहीं जानते की हरियाणा में बिजली की समस्या कैसे सुलझाई जाए और जल्दबाजी में वे गलत फैसले ले रहे हैं।