चंडीगढ़ः स्वाइन फ्लू के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रामनिवास ने राज्य के सभी सिविल सर्जनों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। इसमें सिविल सर्जनों को स्वाइन-फ्लू के संबंध में दिशानिर्देश दिए गए। रामनिवास ने कहा कि राज्य में अब तक स्वाइन-फ्लू के आठ मामले सामने आए हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रहा है। ताकि स्वाइन-फ्लू आगे ना बढ़ पाए। साथ ही उन्होंने राज्य की जनता से अपील करते हुए कहा कि वे स्वाइन-फ्लू के संबंध में घबराए नहीं, क्योंकि इस बार स्वाइन-फ्लू का वायरस कमजोर है। सर्दी खत्म होने पर ये वायरस खुद ही खत्म हो जाएगा।