शिक्षा एवं परिवहन मंत्री रामबिलास शर्मा ने स्पस्ट किया है कि किसी भी सूरत में शिक्षा औऱ परिवहन विभाग का निजीकरण नही होगा। इस मौके पर रामबिलास शर्मा ने महाकाव्य गीता को पाठ्यक्रम में शामिल करने के मामले पर भी कहा कि हर हाल में गीता को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा। शर्मा ने कहा कि पूरी दुनिया में गीता को पाठ्यक्रम में शामिल करने के फैसले का स्वागत हो रहा है लेकिन खुद उनके क्षेत्र में विरोध में ज्ञापन दिया जा रहा है।