गोहानाः विकास नगर में गठवाला खाप ने एक पंचायत की जिसमें गौत्र विवाद और हिंदू मैरिज एक्ट में संसोधन होने की मांग को लेकर चर्चा हुई। पंचायत में खाप के नेताओँ के साथ गोहाना के मौजिज लोग मौजूद रहे। गठवाला खाप के संरक्षक वीर सिंह मलिक का कहना है सरकार को हिन्दू मैरिज एक्ट में बदलाव करना चाहिए जिससे समाज में सुधार हो सके।गठवाला खाप की मांग है कि हिन्दू मैरिज एक्ट में ऐसा बदलाव किया जाए कि विवाह स्थानीय रीति रिवाज से हों और एक ही गांव में विवाह़ नहीं होना चाहिए।