सिवानी मंडी में एनएच- 65 पर मोती गांव के पास सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब एक शख्स अपने दो दोस्तों के साथ बोलेरो गाड़ी में 21 जनवरी को होने वाली शादी के लिए शादी का कार्ड लेकर हिसार लौट रहा था। इस दौरान मोती गांव के पास बोलेरो एक खड़े कैंटर से जा टकराई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।