कुरुक्षेत्रः मॉडल टाऊन में आपसी कहासुनी में साले पर जीजा की हत्या करने का आरोप लगा है। आरोपी साला फिलहाल फरार बताया जा रहा है। मृतक ख्याली उत्तर प्रदेश के बरेली का रहने वाला था। जांच अधिकारी के मुताबिक आरोपी प्रदीप और ख्याली में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। जिसमें प्रदीप ने अपने जीजा ख्याली के सीर पर चोट मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी प्रदीप के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।