सिरसाः डेरा प्रमुख राम रहीम की फिल्म MSG अगर प्रदेश में रिलीज होती है तो कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है। ये कहना है हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जगदीश सिंह झींडा का। झींडा ने फिल्म के विरोध में बुधवार को कमेटी के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर राज्यपाल को इस आशय में एक ज्ञापन भी सौंपा औऱ फिल्म पर रोक लगाने की मांग की। झींडा ने कहा कि फिल्म का शांतिपूर्ण तरीके से विरोध जारी रहेगा। इसके अलावा उन्होंने खुद राम रहीम को पत्र लिखकर जवाब मांगा है कि वे बाबा हैं या अभिनेता।
वहीं, इनेलो नेता अभय चौटाला ने भी डेरा प्रमुख की फिल्म MSG का विरोध किया। उन्होंने कहा कि धार्मिक गुरुओं को फिल्मों में अभिनय करना शोभा नही देता। इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने भी फिल्म का विरोध करने के बाद दर्ज हुए मामले पर कहा कि उन्होंने कुछ गलत नही किया आगे भी फिल्म का विरोध करते रहेंगे।