झज्जरः पुलिस सहित सीटीएम ने पैसे लेकर आधार कार्ड बनाने वालों को गिरफ्तार किया है। सीटीएम ने बताया कि ये लोगों से राशि वसूलकर आधार कार्ड बनाते थे। शिकायत मिलने के बाद सीटीएम ने पुलिस अधिकारियों समेत वहां छापामारी की और उन्हें गिरफ्तार किया। फिलहाल सीटीएम ने मशीन को कब्जे में ले लिया है।