रादौरः सहारनपुर-कुरूक्षेत्र रोड पर स्थित एक केमिकल फैक्टरी से देर रात दर्जनभर से ज्यादा हथियारबंद बदमाशों ने 90 किलो के करीब सिल्वर क्रिस्टल लूट लिया। बदमाशों ने कर्मचारियों को फैक्टरी के कमरे में बंधक बनाकर उनसे मारपीट कर वारदात को अंजाम दिया। लूटी गए सिल्वर क्रिस्टल की कीमत 35 से 40 लाख रुपये आंकी जा रही है।
वहीं बदमाशों ने कर्मचारियों से नकदी और उनके मोबाइल फोन भी छीन लिए। लूट की वारदात की सूचना मिलने पर रादौर पुलिस, सीन आफ क्राईम की टीम के साथ मौके पर पहुंची। जांच अधिकारी ने बताया कि लूट की घटना के साक्ष्य जुटाने के प्रयास किए जा रहे हैं। बता दे कि ये सिल्वर क्रिस्टल लैब में कैमिकल तैयार करने के लिए प्रयोग होती है।