बहादुरगढ़ः बस में आशा और आंगनवाड़ी वर्कर्स के साथ हुई छेड़छाड़ और मारपीट के मामले में एवन तहलका की ख़बर का असर हुआ है। मामले में पुलिस ने तीन महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले पीड़िताओं का आरोप था कि पुलिस ने उनकी सुनवाई नहीं की।

बता दें कि वीरवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पानीपत में आयोजित कार्यक्रम से वापस लौटते वक्त आशा और आंगनवाड़ी वर्कर्स से छेड़छाड़ और मारपीट हुई थी। महिलाओं का आरोप है कि कुछ महिलाओं ने उनके साथ मारपीट की, जिसमें बस कंडक्टर ने भी उनका साथ दिया। इसके अलावा बस ड्राइवर पर भी छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं।

By admin