पानीपत रैली से कुछ आशा औऱ आंगनबाड़ी वर्कर्स अपने जिला यमुनानगर जा रही थीं तो पीपली से आठ किलोमीटर पहले नीलोखेड़ी की ओर उनकी स्कूल बस खराब हो गई। उन्होनें दूसरी बस मंगवाने का प्रयास किया लेकिन ऐसा नहीं हुआ तो उन्होंने नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया।

संयोग से उसी समय एवन तहलका के डायरेक्टर हरविन्द्र मलिक की कार भी जाम में फंस गई। उन्होंने आशा औऱ आंगनबाड़ी वर्कर्स से जाम लगाने की वजह पूछी तो उन्होंने आपबीती बताई। तब हरविन्द्र मलिक ने इसे खबर ना बनाते हुये एक जिम्मेवार नागरिक औऱ मीडिया का रोल निभाया। मलिक ने स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रामनिवास औऱ कुरूक्षेत्र के उपायुक्त सी जी रजनीकंथन से बातचीत की। इसी बीच मलिक ने पचपन आशा औऱ आंगनबाड़ी वर्कर्स को वहीं एक ढ़ाबे पर खाना खिलाया। तब तक एक गार्ड के साथ वहां रोडवेज बस भी पहुंच गई। वर्कर्स ने रवाना होने से पहले एवन तहलका का धन्यवाद किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *