महम के वार्ड नम्बर 12 में सीवर की पाइपलाइन लीक होने से चार मकान धंस गए। मकानों को धंसता देख यहां के लोग खौफ में आ गए हैं। लोगों का कहना है कि यहां पर ठेकेदार ने जो सीवरेज लाइन बिछाई है उसमें घटिया समग्री का इस्तेमाल किया गया है जिसकी वजह से ये लाइन लीक होती है।लोगों ने कई बार इसकी शिकायत प्रशासन को की है लोकिन इस मामले को किसी ने गंभीरता से नहीं लिया। वहीं मामले की सूचना मिलते ही महम चैबीसी अठगामा पंचायत संयोजक शमशेर खरकड़ा मौके पर पंहुचे और प्रशासन की पीड़ितों की मदद की मांग की है।

By admin