कलानौर के बसाना गांव में एक विवाहित जोड़े ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब पड़ोसियों ने उनके घर का दरवाजा खटखटाया तो किसी ने जवाब नहीं दिया। खिड़की से झांक कर देखा तो दम्पति के शव फंदे से लटके हुए थे। मौक़े से एक सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें लिखा है कि दोनों अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहे हैं… इसमें परिवार की कोई गलती नहीं है। एफ.एस.एल. टीम ने भी मौके का मुआयना किया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।