अपनी मांगों को लेकर प्रदेशभर के मिनिस्ट्रियल स्टाफ के कर्मचारी एक दिन की भूख हड़ताल पर हैं। भिवानी में हड़तालरत कर्मचारी छठे वेतन आयोग में पंजाब के समान वेतन लागू करने और दूसरी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि अपनी मांगों को लेकर वो कई बार अधिकारियों से लेकर सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा से शिकायत कर चुके हैं लेकिन अब तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई।