रोहतक की महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में महिला बॉक्सिंग खिलाड़ियों ने छात्र संगठनों के साथ मिलकर वीसी ऑफिस पर ताला जड़ दिया। इन खिलाड़ियों का कहना है कि सात जनवरी से वाराणसी में ऑल इंडिया वूमेन बॉक्सिंग इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता होनी है। जिसके लिए इनका चयन हो चुका है लेकिन खिलाड़ियों का आरोप है कि राजनैतिक दबाव के चलते उनका ट्रायल दोबारा करवाया जा रहा है। वहीं खेल निदेशक का कहना है कि कुछ खिलाड़ियों ने वीसी को शिकायत की थी कि ट्रायल के दौरान उनकी अनदेखी हुई है। इसकी को लेकर ये ट्रायल दोबारा करवाया जा रहा है। दोबारा ट्रायल की शिकायत कर रहे खिलाडियों की शिकायत ये भी है कि प्रतियोगिता को दो दिन बचे है लेकिन अब तक कैंप भी नही लगवया गया है। खिलाड़ियों ने मामले में राजनीतिक दबाव का आरोप लगाया है तो खेल निदेशक की दलील कुछ और ही है। बहरहाल वजह कुछ भी हो लेकिन अगर खेल निदेशक की बात भी मानें तो सवाल ये बनता है कि खिलाड़ियों की अनदेखी हुई भी तो क्यों?