लोहारु के ओबरा गांव के मनोज हत्याकांड में बृहस्पतिवार को पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की. सीआईए पुलिस की टीम ने राजस्थान के जयपुरिया बड़ा गांव से इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी संदीप को गिरफ्तार किया. पुलिस ने संदीप को कोर्ट में पेश कर छह मई तक रिमांड पर लिया है. काबिलेगौर है कि उन्नीस मार्च 2014 को गांव ओबरा के मनोज की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया था, लेकिन मुख्य आरोपी संदीप पुलिस की गिरफ्त से बाहर था, संदीप की गिरफ्तारी को लेकर ओबरा गांव के लोगों ने 31 मार्च को रोड जाम कर प्रदर्शन किया था और दस अप्रैल को हुए प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान का बहिष्कार भी किया था. लेकिन अब पुलिस ने संदीप को गिरफ्तार कर लिया है और राहत की सांस ली है |