कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने नेताओ और कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुये कहा है कि जिसे जो भी बात करनी हो वो पार्टी के सामने आकर कहे… कोई भी सार्वजनिक तौर पर बयानबाजी ना करें… इससे पार्टी को ही नुकसान होगा। इससे पहले अंबाला में कांग्रेस की मीटिंग में जमकर हंगामा हुआ। अंबाला के ऑब्जर्वर अर्जुन सिंह कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे थे लेकिन बैठक में मुख्यिमंत्री और सैलजा के समर्थक आपस में भिड़ गए और नौबत धक्का मुक्की तक आ गई। ये कार्यकर्ता अंबाला में हुई हार का ठीकरा एक दूसरे खेमे पर फोड़ रहे थे। बैठक में मसला अर्जुन सिंह को अंबाला का ऑब्जर्वर बनाए जाने पर भी उठा। सैलजा खेमे के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि दूसरी पार्टी से आए नेताओं को ऑब्जर्वर बना दिया जाता है लेकिन पुराने कार्यकर्ताओं की अनदेखी होती है।