कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की क्लास का असर दिखने लगा है। प्रदेश सरकार और खासकर मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ बयानबाजी करने वाले साढौरा से कांग्रेस विधायक राजपाल भूखड़ी के सुर अब बदल गए हैं। शुक्रवार को जगाधरी में राजपाल भूखड़ी से पत्रकारों ने जब बात करनी चाही, तो उन्होनें मीडिया से दूरी बनाने की कोशिश की और कहा कि वो अपनी बात पार्टी फोरम में रखेंगे।