विधानसभा चुनाव 2014 में भारत में पहली बार हरियाणा में वीवीपैट मशीन का प्रयोग किया जाएगा। इस मशीन की खासियत ये है कि इसमें मतदाता अपने वोट डालने की इलेक्ट्रॉनिक के साथ-साथ शारीरिक पुष्टि कर सकेंगे। ईवीएम की तरह इसमें वोट डालने के बाद बीप की आवाज सुनाई देगी और उसके बाद एक सफेद रंग की पर्ची जो कि मशीन के भीतर होगी और स्क्रीन पर दिखाई देगी। इस पर्ची पर मतदाता का वोट नंबर और ये प्रिंट होगा कि उसने किस प्रत्याशी को वोट दिया है। मतदाता स्क्रीन पर इस पर्ची की डिटेल को 7 सैकेंड तक देख सकता है और इस समय के बाद यह पर्ची मशीन केे अंदर ही सील हो जाएगी। ये रसीद चुनाव आयोग केे पास रहेगी। हरियाणा केे छह विधानसभा क्षेत्रों में इस बार VVPAT का प्रयोग किया जाएगा। जिन विधानसभा क्षेत्रों में VVPAT को लागू किया जाएगा उनमें रोहतक, करनाल, पानीपत, सोनीपत, गुडग़ांव थानेसर शामिल हैं।