चंडीगढ़ः प्रदेश में शिक्षा का स्तर सुधरे इसके लिए प्रदेश सरकार ठोस कदम उठाने जा रही है। इसके लिए सरकार प्रदेश के वरिष्ठ शिक्षाविदों को लेकर शिक्षा सुधार सलाहकार समिति बनाने जा रही है। ये कहना है कि प्रदेश के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा का। इस दौरान रामबिलास शर्मा ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा क्षेत्र से जुड़े रियाटर्ड टीचर्स प्रोफेसर शिक्षाविदों की एक शिक्षा सुधार सलाहकार समिति बनाने जा रही है। जो शिक्षा विभाग को शिक्षा के स्तर में सुधार करने के लिए सलाह देगी।

इसके अलावा रामबिलास शर्मा ने कहा कि नई सरकार प्रदेश के शिक्षकों को सम्मान देते हुए शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए काम करेगी।नई सरकार के शिक्षा मंत्री ने पिछली कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकार ने शिक्षा का व्यापारिकरण कर दिया था। जिससे प्रदेश के गरीब तबके के बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा पाना काफी मुश्किल हो गया था।

नई सरकार में नया जोश है। शुरुआत में विभागों में सुधार के लिए कई ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि नई सरकार की नई नीतियों का आने वाले वक्त में कितना फायदा होगा। जैसे शिक्षा सुधार सलाहकार समिति बनाने से शिक्षा के स्तर में कितना सुधार आयेगा ये तो आने वाला वक्त ही बताया है।

By admin