रादौरः इस साल जहां किसानों को अपनी धान की फसल बेचने के लिए खूब पापड़ बेलने पड़े। वहीं अब किसानों को गन्ना बेचने में भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फसल केउचित भाव ना मिलने के कारण किसानों में रोष देखने को मिल रहा है। वहीं गन्ना क्रशर मालिको की माने तो मंडी में गुड के दामो में आई कमी के कारण गन्ने के भाव में कमी आई है।