पलवल में सहकारी समितियों से निकाले 60 कर्मचारियों ने रेस्ट हाउस के सामने धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने  इनेलो विधायक सुभाष यादव के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। साथ ही प्रदर्शकारियों ने एसडीएम को मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नाम ज्ञापन सौंपा है। कर्मचारियों ने दोबारा से उन्हीं पदों पर लगाया जाने की मांग की है…जहां वे पहले कार्यरत थे।  गौरतलब है कि सहकारी समितियों में दो साल पहले साठ कर्मचारियों की भर्ती की गई थी। इन कर्मचारियों को गलत तरीके से भर्ती करने के मामले को लेकर विभाग ने नौकरी से निकाल दिया था।

By admin