एक लाख रुपये रिश्वत लेते पकडे गए एएसआई जगदीश राम को कोर्ट ने एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. एएसआई जगदीश राम मुख्यमंत्री निवास पर तैनात था. जगदीश राम को बीती रात चंडीगढ़ विजिलेंस ने हरियाणा एमएलए होस्टल से एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था. आरोप है की एएसआई ने चंडीगढ़ के मौली जगरां के एक आदमी से उसे एक केस से बचने के लिए तेरह लाख रुपये की घूस मांगी थी। इस मामले में तीन पुलिस अफसर शामिल थे। पुलिस बाक़ी दो पुलिस अफसरों को गिरफ़्तार करने में जुटी है।
रिश्वत लेते धरे गए हरियाणा पुलिस के एक एएसआई मामले पर सियासत भी गरमाने लगी है। इनेलो नेता अभय चौटाला ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एएसआई का इस तरह से पकड़ा जाना साफ बताता है कि सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है।