देश पहले विलेज इंटिग्रेटेड मोनिटरिंग सिस्टम VIMS सोफ्टवेयर से किसी भी गांव, ब्लॉक, डीडीपीओ, एसडीओ, जेई और ग्राम सचिव के कामों का लेखा-जोखा मात्र एक क्लिक से जाना जा सकेगा। इस सोफ्टवेयर से अधिकारियों और सरपंचों की जिम्मेदारी तय करने में काफी आसानी होगी। मुख्यमंत्री और महानिदेशकों को नजर में जिले का हर कार्य होगा। इस सोफ्टवेयर को तैयार करने में करीब एक साल का समय लगा है।