कर्ज अदा नहीं करने पर बैंक ऑफ बरोदा ने सोनीपत इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टैक्नालॉजी को सील कर दिया है। इससे वहां पढ़ने वाले सैंकड़ों छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है। नाराज छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया है। दरअसल, कॉलेज के चेयनमैन विजय कुमार ने संस्थान के लिए आठ करोड़ साठ लाख रूपये का कर्ज लिया था। कर्ज नहीं चुकाने पर बैंक प्रबंधन ने ये कदम उठाया। सोनीपत के बडवासनी गांव के पास सोनीपत इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट और टैक्नालॉजी बना था। इंजीनियर बनने की तमन्ना रखने वाले सैकड़ों छात्रों ने इसमें दाखिला लिया था। छात्रों से कॉलेज फीस के तौर पर एक लाख रूपये सालाना भी अदा किए। लेकिन कॉलेज प्रबंधन की करनी ने उनके भविष्य पर सवालिया निशान लगा दिया है। संस्थान के डायरेक्टर विजय कुमार ने बैंक आफ बरोदा से कॉलेज के लिए आठ करोड 60 लाख रूपये का कर्ज लिया था। लेकिन समय पर उसे नहीं लौटाया। बैंक ने अब कॉलेज को सील कर दिया है। बैंक की इस कार्रवाई के बाद, अब छात्रों को अब अपने भविष्य की चिंता सताने लगी है। नाराज छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया है। कॉलेज प्रबंधन की कारगुजारी का खामियाजा अब छात्रों को भुगतना पड़ रहा है। पिछले दस दिन से संस्थान बंद पड़ा है। क्लासिज लग नहीं रही हैं और छात्रों का नुकसान हो रहा है। इन लोगों की मांग है कि प्रबंधन उनकी क्लासिज सुचारू रूप से चलाने और परीक्षाएं दिलवाने का इंतजाम करवाए। ऐसा नहीं करने पर छात्रों ने कानूनी कार्रवाई की भी चेतावनी दी है।

By admin