हांसीः जाम की समस्या से निपटने के लिए हांसी शहर के उत्तर दिशा में बनाई जा रही बाईपास सड़क के निर्माण को शनिवार को रुकवा दिया गया। किसानों का कहना है कि सरकार ने बाईपास के लिए अधिग्रहित की गई किसानों की जमीन का उन्हें 25 लाख रूपए प्रति एकड़ के हिसाब से मुअवाजा दिया जा रहा है, जबकि हिसार, महम व रोहतक के किसानों को 50 लाख रूपए से लेकर एक करोड़ रूपए प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा दिया गया है।
किसानों ने लालपुरा रोड, डाटा रोड, सैनीपुरा रोड समेत कई जगहों पर बाईपास के निर्माण के कार्य को रूकवा दिया। > उपमण्डल के ढाणी कुतुबपुर, लालपुरा, सैनीपुरा, दयालसिंह कालोनी, मण्डी सैनीयान, शेखुपरा और ढ़ाणी चन्द्रपुर के किसान मुआवजा बढ़ाए जाने की मांग को लेकर बाइपास के निर्माण का विरोध कर रहे हैं।