हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सभी कर्मचारियों और पेंशन भोगियों का महंगाई भत्ता सात फीसदी बढाने का फैसला लिया है। प्रदेश के कर्मचारियों को सरकार का ये तोहफा जुलाई 2014 से मिलेगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को अपने मंत्रिमंडल के साथ चंडीगढ़ में एक बैठक की। बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई लेकिन खास तोहफा हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को मिला। बैठक में फैसला लिया गया कि प्रदेश के कर्मचारियों औऱ सभी पेंशन भोगियों के महंगाई भत्ते को सात फीसदी बढ़ाया जाएगा। बैठक के बाद खुद राज्यमंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने बताया कि जुलाई 2014 से कर्मचारियों को ये राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री के साथ मंत्रियों की इस बैठक में कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढाने को लेकर काफी देर तक चर्चा हुई और आखिरकार फैसले पर मुहर भी लगा दी गई। इसके साथ ही अब महंगाई भत्ता अब 107  फीसदी मिलेगा,वहीं इस फैसले से प्रदेश सरकार के खजाने पर  सालाना 465 करोड़ से ज्यादा का भार पड़ेगा।

 

By admin