कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने एक बार फिर से दोहराया है कि प्रदेश में खाद की कमी नहीं है। इस साल पिछले सालों की तुलना में कहीं ज्यादा खाद आई है। साथ ही उन्होंने कहा है कि दूसरे प्रदेशों में हरियाणा की तुलना में खाद कुछ महंगी है। इसलिए कुछ लोग अपने रिश्तेदारों तक हरियाणा से खाद पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आगामी फसल के सीजन पर सरकार इस तरह की योजना बना रही है कि किसानों को उनकी जरूरत के हिसाब से खाद दी जाए।